खेल प्रतियोगिता के सकारात्मक व सुखद परिणाम देखने को मिले: विधायक श्री गौड़
श्रीगंगानगर, 1 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 3 ई छोटी में खेलों का समापन कार्यक्रम हुआ
इस अवसर पर गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि खेल को हमारे जीवन में का हिस्सा बनाना चाहिए। खेल से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मस्तिस्क बनता है। नियमित रूप से किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होनेे कहा कि सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई, ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के सकारात्मक व सुखद परिणाम देखने को मिले है।