राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा निरंतर संघर्ष किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने शनिवार को शहर
की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और पैदल रोष मार्च निकाला गया। यह रोष मार्च मीरा चौक से सुखाड़िया सर्किल तक पहुंचा। यहां पर डॉक्टरों और उनके समर्थन में आए
लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डॉक्टरों की ओर से लगातार कलक्टरेट के बाहर भी धरना दिया जा रहा है। निजी अस्पतालों में नए मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे। इलाज बन्द किया हुआ है। आईएमए के बैनर तले स्टेट कमेटी के आह्वान पर डॉक्टर्स की ओर से आंदोलन किया जा रहा है।
संवाददाता:- हेम सिंह भाटी