हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रैली निकाली
श्रीगंगानगर, 5 अगस्त।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जन जागरूकता के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर 5 अगस्त 2022, शुक्रवार को सुबह 8 बजे रैली का आयोजन किया गया।
शुक्रवार प्रातः 8 बजे स्काउट गाईड कार्यालय से रैली रवाना होकर भगतसिंह चौक, महाराजा गंगासिंह चौक, गोल बाजार होते हुए वापिस स्काउट गाईड कार्यालय में पहुंची। रैली का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा और सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा किया गया। रैली में सीडीईओ श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री अरविन्द सिंह, एडीशनल एसपी श्री जयसिंह तवर, स्काउट गाईड, विद्यार्थी, खिलाड़ी, पुलिस कर्मी सहित अन्य शामिल हुए। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों और स्काउट्स अपने हाथों में तिरंगा लेकर और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए निकले। सामाजिक एकता मंच द्वारा रैली के दौरान पुष्प वर्षा की गई।
.: विज्ञापन