विधायक रामलाल शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को कार्य के पूर्ण गुणवत्ता और मापदंड के आधार पर निर्माण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। आज गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सिरसा फाटक से किशनपुरा स्टेशन तक बनने वाली सड़क का आज विधायक रामलाल शर्मा ने अवलोकन किया। इस मौके पर ग्रामीण जनों ने विधायक रामलाल शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। यह सड़क बनाने पर ग्रामीण जनों में काफी उत्साह है, इस सड़क के बनने से रींगस से किशनपुरा स्टेशन तक सीधा रास्ता हो जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नाथूलाल जाट, भोलू राम लोरा, गणपत गढ़वाल, भागचंद गढ़वाल, हरलाल लोरा, अवतार लोरा, सुरजाराम लोरा, पूर्व पंच सूबेदार हरिराम लोरा, धनजी ऐचरा, प्रभात कुमावत, महेन्द्र कुमावत, लालचंद कुमावत, सुरजाराम धायल पंच, सीताराम पूर्व पंच भोला राम, छाजूराम, ओमप्रकाश, बालूराम, लक्षमण राम, मोहन लाल, मोती राम,सीताराम, अर्जुन लाल, रामेश्वर, लाल, जवाहर, रक्षपाल पूर्व पंच करण सिंह, दीपक लोरा श्रवण,महेन्द्र, बाबूलाल, गोपाल, जितु रोलानिया, मालीराम, इंद्राज, भागचंद धायल रक्षपाल, रामेश्वर, तेजपाल, राकेश भडारडा जगदीश, पोकर, हरिराम, लक्ष्मण राम, बाबूलाल ,महेश गढ़वाल सीताराम रुडला एंव अन्य ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित रहे।