हाथी वाले गणेश मंदिर में श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव के श्रद्धालुओं में बांटे जा रहे हैं निमंत्रण पत्र – महादेव आर्ट ग्रुप राधा-कृष्ण की नृत्य के साथ प्रस्तुत करेगा झांकी – पाव-भाजी, शाही मक्खनी, ड्राईफ्रूट, बेसन गट्टे, चावल, बादाम-खोया-सैण्डविच, समौसा, कचौरी आदि का लगेगा महाभोग – श्री सुन्दरकाण्ड पाठ में अनिल अग्रवाल एवं मण्डल के सदस्य करेंगे गुणगान + फोटो श्रीगंगानगर। सेतिया कॉलोनी गली नं. 3 में स्थित हाथी वाले श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में श्री गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में 21 से 23 जुलाई तक श्री गणपति पूजन, श्री श्याम बाबा पूजन, श्री हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन, श्री सुन्दर काण्ड पाठ, महाआरती, दुग्धाभिषेक, खाटू वाले श्री श्याम बाबा की भजन संध्या सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र श्रद्धालुओं में बांटे जा रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
प्रवक्ता मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि इस मौके पर संजय मोदी जिलाध्यक्ष राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, श्रीगंगानगर, हंसराज चिड्डू गाबा, कमल नारंग पार्षद, जीवन अंगी, नंदलाल बजाज, राकेश चलाना, संदीप बंसल, ललित चराया, कुलदीप भम्बरी, विजय मनचंदा, अमित पाल जोरा, संजय आहूजा होंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पाव-भाजी, शाही मक्खनी, ड्राईफ्रूट, बेसन गट्टे, चावल, बादाम-खोया-सैण्डविच, समौसा, कचौरी आदि का महाभोग लगेगा। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र वितरण में नीरू ठक्कर, साक्षी बजाज, ईशा चौड़ा, कांता चावला, लाजपतराय खुराना, जवाहरलाल चावला, राजेन्द्र शर्मा, अनिल जैन, कमल तिन्ना, भीम सोनी, शिवनारायण, लक्ष्मीनारायण, राजन, मनीष शर्मा, धनाइशा ठक्कर, समायरा ठक्कर उपस्थित थे। भजन संध्या में महादेव आर्ट ग्र्रुप द्वारा राधाकृष्ण की नृत्य के साथ मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जायेगी। झांकी कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। पूजारी लक्ष्मीनारायण मिश्र, शिव नारायण मिश्र, विधिपूर्ण विशेष पूजा अर्चना करवायेंगे। श्री सुन्दरकांड पाठ में अनिल अग्रवाल एवं मण्डल सदस्यों की ओर से श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया जायेगा। श्री गणपति महाराज, श्री श्याम बाबा, श्री बालाजी महाराज का सुन्दर दरबार सजाया जायेगा। कार्यक्रम में श्री दादाजी संकीर्तन मण्डल एवं श्री गणेश महिला संकीर्तन मण्डल की ओर से श्री गणपति महाराज सहित विभिन्न देवी-देवताओं के भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। मंच संचालन जवाहरलाल चावला करेंगे। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के प्रति भक्तों में भारी उत्साह है। श्री सुन्दरकांड पाठ एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ में श्री बजरंगबली महाराज की चौपाईयां गुजेंगी। मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि श्री गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में 21 जुलाई रविवार सुबह सवा 10 बजे विधि-विधान से विशेष पूजा अर्चना के साथ श्री गणपति महाराज, श्री श्याम बाबा पूजन से कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा व भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। आरती के बाद बादाम-खोया- सैण्डविच, कचौरी का भोग लगाकर भक्तों में बांटा जायेगा। कार्यक्रम में श्री गणपति महाराज, श्री श्याम बाबा, श्री बालाजी महाराज के जयकारों से मंदिर का हाल गूजेंगा। श्री बजरंगबली महाराज की चौपाइयां गूजेंगी और भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। 22 जुलाई सोमवार सुबह 10 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। श्री बजरंग बली महाराज की चौपाइयां गुजेंगी। इसी दिन शाम श्री बालाजी संगीतमयी श्री सुन्दरकाण्ड मण्डल द्वारा शाम 6 से 8 बजे तक श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। इसके बाद श्री बालाजी महाराज की महाआरती की जायेगी। श्री बजरंगबली महाराज की चौपाइंया गूजेंगी और भजनों की अमृत वर्षा होगी। आरती के बाद शाही ड्राईफ्रूट, मक्खनी, बेसन गट्टे, चावल के प्रसाद का भोग लगाकार श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा। 23 जुलाई मंगलवार सुबह 10.15 बजे विधिविधान से विशेष पूजा अर्चना के साथ श्री गणपति महाराज का श्रद्धापूर्वक दुग्धाभिषेक किया जायेगा। इसी दिन शाम 6 से 8 बजे तक खाटू वाले श्री श्याम बाबा की भजन संध्या होगी। चुन्नू-मुन्नू एण्ड पार्टी गुणगान करेगी। भजन संध्या में महादेव आर्ट गु्रप की ओर से राधा-कृष्ण की नृत्य के साथ मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जायेगी। राधाकृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी। आरती के बाद पावभाजी का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरण किया जायेगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रसाद का भोग लगाकर भक्तों में बांटा जायेगा। कार्यक्रम में श्री गणेश महिला संकीर्तन मण्डल की सदस्य सुधा सोबती, रिम्पी नरूला, ममता चलाना, नीना अरोड़ा, सरिता मिश्र, सरोज जुनेजा, मैना शेखावत, ज्योति गुरनानी, रानी नागपाल, शालु मिड्ढा, सरोज मित्तल, आरती मिश्र, रजनी शर्मा आदि के नेतृत्व में भजन कीर्तन किया जायेगा। कार्यक्रम में श्री गणपति महाराज, श्री श्याम बाबा, श्री बालाजी महाराज, भोले बाबा सहित विभिन्न देवी-देवताओं के भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। भजन गायकों की ओर से एक से बढ़कर एक शानदार मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रति भक्तों में भारी उत्साह है। सेवादारों की अलग-अलग टीमें घर-घर, दुकान, संस्थानों, श्रद्धालुओं, दानवीरों में निमंत्रण पत्रों का वितरण कर रही है। गणेश मंदिर 34 वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। कई वर्षों से मंदिर में समय-समय पर होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है विभिन्न क्षेत्रों और दूर दराज आसपास मंडियों तथा शहरवासियों अन्य राज्योंमें में में भी इस मंदिर की प्रसिद्धी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर मोदी, लाजपतराय खुराना, उमेश चलाना, राजेश कौशल, विनोद कुमार सोई, जवाहरलाल चावला, ललित चराया, जीवन अंगी, नंदलाल बजाज, भीम सोनी, अनिल जैन, राकेश झुथरा, महेंद्र जैन, संजय नारंग, राजेश वाट्स, संतोष शर्मा, आदेश बाघला, कुंदन लाल बत्तरा, कुलदीप भम्बरी, कृष्ण कुमार बिलंदी, रमेश नागपाल, ओम प्रकाश नरूला, सुशील शर्मा, यश रिंकू मिड्डा, संजय नारंग, कमल नारंग , राजकुमार मित्तल, रवि भाटिया , कमल तिन्ना, राजकुमार रहेजा, जगदीश छाबड़ा, राजेंद्र शर्मा, विजय अरोड़ा (विक्की), रघुवीर सोनी, शिव हरी गोयल, विशाल वाट्स, राजकुमार मित्तल, संदीप बंसल, राजन, मनीष शर्मा , टैक्स एडवोकेट संजय अरोड़ा, विजय मनचंदा , विनोद खुराना, विजय हाण्डा, राजकुमार रहेजा, राकेश चलाना , हंसराज चिड्डू गाबा, राकेश गाबा, दीपक नारंग दीपू, डॉ. रवि मिड्ढा, गौरव नागपाल, मनीष शर्मा, बलदेव मक्कड़, राज कृष्ण सेठी, मनोज शर्मा (सोनू) , डॉक्टर. शशि शर्मा, रतन लाल गर्ग, मक्खन लाल गुप्ता, प्रवीण खत्री, राजेश जैन, सन्टी उपनेजा, तरुण सलूजा, महावीर मोदी आदि सेवाओं में जुटे हुए हैं। – मोहन सोनी कूकरा (प्रवक्ता), मो. 92146-33895