अशोक गहलोत सरकार पर बोली वसुंधरा राजे:राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राजस्थान में आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ीं है. उन्होंने राज्य में अपराध पर नियंत्रण के मामले में गहलोत सरकार को असफल करार दिया है.

वसुंधरा राजे ने यहां तक कह डाला कि ”दुष्कर्म की घटना में प्रदेश सबसे पहले है. प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं. गहलोत सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है.”
मणिपुर की घटना को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना
राजस्थान में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राज्य में सियासत गरमाई हुई है. मणिपुर की घटना को लेकर भी हलचल तेज है. इस बीच गुरुवार को पीएम मोदी द्वारा मणिपुर हिंसा की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाली घटनाओं से किए जाने के मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया था.
सीएम ने कहा था कि ”हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है. जोधपुर में भयानक गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं बीजपी को मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में 77 दिन लग गए. अपराध पर जवाब देने का समय- ‘कांग्रेस का दो घंटा, बीजेपी का 77 दिन”.
वहीं शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मणिपुर की बजाय हमें अपने ही गिरेबां में झांकना चाहिए. इस बयान ने राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है. इस पर राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया- ‘मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी, हमारी नहीं तो कम से कम अपने मंत्री के बयान पर तो संज्ञान लो. गृहमंत्री के रूप में लचर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी तो संभाल लो.’
बता दें कि विधानसभा में अपने ही सरकार पर राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर बड़ा एक्शन लिया गया है. उन्हें सीएम अशोक गहलोत द्वारा मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है.