-राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2022
*खेल भावना के साथ खिलाड़ी करें ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन*
-ग्राम पंचायत कोठा में आयोजित गंगानगर ब्लॉक के मुख्य कार्यक्रम में बोले विधायक श्री जांगिड़
श्रीगंगानगर, 29 अगस्त 2022
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में खेल दिवस के अवसर पर (29 अगस्त से) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 का उल्लासपूर्वक आगाज हुआ। जिले के गंगानगर ब्लॉक का मुख्य कार्यक्रम सोमवार सुबह सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव कोठा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चन्द्र जांगिड़, जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग, सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद सहित अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर ओलम्पिक खेलों की शुरूआत की।
कार्यक्रम में विधायक श्री जांगिड़ ने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने, नशे से दूर रहने और खेलों के साथ पढ़ाई में भी अभिरुचि रखने का आह्वान किया। विधायक ने बताया कि राजस्थान सरकार युवाओं को खासतौर पर हर क्षेत्रा के खेल में प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने और राजकीय सेवाओं में नौकरी प्रदान करने जैसे बेहतरीन कार्य कर रही है, जिसके चलते आज प्रदेश भर के युवा खेलों में अपनी अभिरुचि दिखा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में हुए जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख भी किया।
उद्घाटन अवसर पर श्रीगंगानगर जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग, जिला परिषद सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, सीडीईओ पन्ना लाल कड़ेला, श्रीगंगानगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी जितेंद्र खुराना, खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई, अजीत सिंह मल्ली, सरपंच ग्राम पंचायत कोठा अमर सिंह, पंचायत समिति सदस्य सिमरजीत कौर, इंदर सिंह, प्रवीण धींगड़ा, नछत्तर सिंह रोमाणा, जसविंदर सिंह, मुख्तियार सिंह धौंसी, प्रेम सिंह चहल, विमल मदान, राजेश गिलहोत्रा, चिमन लाल सेतिया, सुखदेव सिंह भलुरिया, फतूही से ओम खिलेरी, हरबंस राहड़, खखां से दर्शन सिंह, मक्खन प्रधान, कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह दुल्लापुर केरी, पक्की से सरपंच जसविंदर गांधी, दिलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह राई, जसपाल सिंह सेठी, कुंदन फतुही, मनोज सुथार रोहिड़ांवाली, खखां उपसरपंच मलकीत सिंह, मोहनपुरा से बॉबी बराड़ सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इसके पश्चात विधायक श्री जांगिड़ और जिला कलक्टर ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उनसे खेल भावना के साथ इन खेलों को खेलने का आह्वान किया।
इसके पश्चात विधायक श्री जांगिड़ ने तख्तहजारा बावरियान में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कार्यक्रम की भी शुरूआत की। इस अवसर पर सरपंच सुरेश बिश्नोई, विजयपाल कड़वासरा, दलीप कड़वासरा, उपप्रधान जसवंत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
———