जवाहरनगर पुलिस के अनुसार पुरानी आबादी वार्ड नम्बर 19 निवासी केवल कौर पत्नी कुलविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि दस अप्रेल को वह अपनी बहन वीरपाल कौर के साथ एक्टिवा पर सवार होकर मैक्स केयर हॉस्पीटल जा रही थी। वीरपाल कौर एक्टिवा चला रही थी। जब वह बिहाणी कॉलेज के निकट पहुंची, तो अज्ञात बाइक सवार युवक ने मेरे हाथ में पकड़ा पर्स छीन कर भाग गया। पर्स में आधा तोला सोने की बालियां, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड था। इधर तीन दिन पूर्व 12 अप्रेल को रिक्शे पर बैठी एक महिला के हाथ से बाइक सवार युवकों ने पर्स छीन लिया। महिला ने शोर मचाया तो कुछ युवकों ने झपटमारों का पीछा भी किया, लेकिन झपटमारों का कोई पता नहीं चल पाया। पर्स में नगदी व अन्य सामान था। रिक्शे पर दो महिलाएं सवार थी। घटना की शिकार महिला पुलिस को बिना सूचना दिये घर लौट गई। पर्स छीन कर भाग रहे युवक पास ही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है बाइक सवार ने महिला का पर्स लूटा श्रीगंगानगर की वारदातें एक बार फिर से शुरू हो गई हैं। सुखाड़िया सर्किल से शिव चौक मार्ग पर बिहाणी कॉलेज के निकट बाइक सवार युवक ने एक महिला का पर्स लूट लिया। तीन दिन पूर्व दुर्गा मंदिर एरिया में दिन दिहाड़े एक
महिला का पर्स लूट लिया गया था।