संबल अभियान की अवधि बढ़ाई, 10 अगस्त तक होगा संचालित
श्रीगंगानगर, 24 जुलाई। जिले के जरूरतमंद वंचित लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं पालनहार योजना से जोड़ने के लिये 28 जून 2024 से संबल अभियान का संचालन किया जा रहा है है। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु द्वारा आदेश जारी कर उक्त अभियान की अवधि 10 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बताया कि अभियान में संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी (शहरी क्षेत्र) एवं विकास अधिकारी (ग्रामीण क्षेत्र) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं पालनहार योजना में पात्र सभी वंचित व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है।
अब संबल अभियान की अवधि 10 अगस्त 2024 तक बढ़ाई गई है। अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिये उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने उपखण्ड में संबंधित अधिकारियों के साथ अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सहायक नोडल अधिकारी अपने ब्लॉक के विधवा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्तकर्ता की सूची ऑनलाईन पोर्टल से प्राप्त कर इनके शून्य से 18 वर्ष के विद्यालय में अध्ययनरत बच्चें होने एवं पालनहार योजना में पात्रता रखने पर ऐसे पेंशनधारियों को चिन्हित कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के सहयोग से इनका पालनाहार योजना में आवेदन करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन से वंचित पात्र का चिन्हिकरण कर वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने एवं विधवा पेंशन की पात्रताधारी महिलाओं/परित्यक्ताओं को मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना से जोड़ना सुनिश्चित करेंगे।