सद्भावनानगर एवं कुंज विहार भूखण्डों का ई-ऑक्शन 2 अगस्त को प्रारम्भ
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई। नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर द्वारा सद्भावनानगर एवं कुंज विहार विस्तार योजना में भूखण्डों का ई-ऑक्शन की जा रही है।
न्यास सचिव ने बताया कि ई-ऑक्शन 2 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर 9 अगस्त 2024 को सायं 5 बजे तक होगी। कोई भी व्यक्ति एक लाख रूपये अमानत राशि जमा करवाकर ई-ऑक्शन में भाग ले सकता है। ई-ऑक्शन के बारे में शर्त एवं अन्य जानकारी वेबसाईटः udhonline.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है तथा इसी वेबसाईट पर भूखण्डों की नीलामी की जायेगी।