कारगिल विजय दिवस अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक:- संदीप मांझू डी.ओ. स्काउट
हिन्दुस्तान स्काउट गाइड किड्स वैली कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मनाया कारगिल विजय दिवस
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई 2024: हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के वार्षिक कार्यक्रमानुसार आज पुरानी आबादी मोहर सिंह चौक स्थित किड्स वैली कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड यूनिट से जुड़े छात्र-छात्राओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण गोदारा ने जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट संदीप मांझू का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, इस अवसर पर जिला ट्रेनर भवानी शंकर,राजकुमार, सुषमा, हर्षित इस कार्यक्रम में शामिल रहे, जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट संदीप मांझू ने अपने उद्बोदन में कहा आज जिले के सभी विधालयो द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया, कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है,आज का दिन गौरवान्वित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसका सम्मान करने का भी दिन है,अपनी बहादुरी से कारगिल से दुश्मनों को खदेड़कर पुनः तिरंगा लहराने वाले जवानों को हम नमन करते है,
इस अवसर पर स्काउट गाइड वंश, नवीन, त्रिदेव, नक्ष वर्मा, मानव, यश, हर्षित, याचिका, ट्विंकल, प्रशांत, मीत, तनवीर, योगेश व विधालय के स्टॉफ ने प्रतीकात्मक वॉर मेमोरियल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया, इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण गोदारा ने कहा हमें शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए,अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।