खेल भावना, भाईचारे और सौहार्द्र की मिसाल बनेंगे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल
-वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा
श्रीगंगानगर, 20 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त से 6 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। शनिवार को मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागों और उनके अधिकारियों से ग्राम पंचायत, उपखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी की समीक्षा की।
वीसी के पश्चात एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 1 लाख 43 हज़ार 519 खिलाड़ियों का पंजीकरण करते हुए अब तक 10874 टीमें बनाई गई हैं। ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर होने वाले इन खेलों के लिए मैदान चयनित करते हुए प्रत्येक स्तर पर खेल सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रविवार से ओलंपिक खेलों के लिए प्रैक्टिस सेशन शुरू हो गए। इसमें विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लेकर अभ्यास किया।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त से लेकर 6 अक्टूबर तक ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) और खो-खो (बालिका वर्ग) के मैच करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से शुरू होकर 4 दिन चलेंगी जबकि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 12 सितंबर से शुरू होंगी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 2 अक्टूबर से शुरू होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 दिन तक होगा। उन्होंने बताया कि गंगानगर जिले में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन भाईचारे, सौहार्द्र और खेल की भावना के साथ किया जाएगा।
जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनैद ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर इन खेलों के लिए सरपंच की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है जबकि संबंधित ग्राम पंचायत के पीईईओ सदस्य सचिव होंगे। उपखंड अधिकारी/पंचायत समिति के संयोजन में ब्लॉक स्तरीय और जिला कलक्टर/उनके प्रतिनिधि के संयोजन में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए जिला परिषद के एसीईओ को नोडल अधिकारी और सीडीईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत की विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर, ब्लॉक स्तर की चयनित टीम जिला स्तर पर और जिला स्तर की विजेता टीम राज्य स्तर पर खेलेगी।
सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि ग्रामीण खेलों के आयोजन के संबंध में सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पीईईओ को निर्देशित कर दिया गया है। सभी पीईईओ ग्रामीण खेलों के आयोजन के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम ग्रामीण ओलंपिक खेल से प्राप्त कर सकते हैं। कंट्रोल रूम के लिए को-ऑर्डिनेटर और सदस्यों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि श्री ओम प्रकाश कंट्रोल रूम ग्रामीण ओलंपिक के को-ऑर्डिनेटर रहेंगे जबकि श्री गुरजीत सिंह बराड़ सह प्रभारी और श्री रविंद्र सिंह कालडा, श्री मनजीत सिंह, श्री हरेंद्र शर्मा और श्री कुलविंदर सिंह सदस्य रहेंगे
नोट: विज्ञापन कंटेंट हेतु संपर्क करें
96497-91417