स्वतंत्रता दिवस 2024
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में
मुख्य अतिथि करेंगे प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण
श्रीगंगानगर, 18 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) समारोह आयोजन के लिये गुरूवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने आयोजन तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्ययक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हर्षाल्लास के साथ आयोजित होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य समारोह में शामिल होंगे। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 9.05 बजे ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। इससे पूर्व सभी कार्यक्रमों की तैयारियों का अंतिम पूर्वाभ्यास अम्बेडकर महाविद्यालय में होगा। महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमजन की भी भागीदारी होनी चाहिए। समारोह में सुरक्षा, मुख्य चौराहों पर लाईटिंग, मुख्य स्थल पर बिजली, पानी, चिकित्सा, बैठने की व्यवस्था, माईक की व्यवस्था के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर कार्यक्रम सम्पन्न करवायें। स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की थीम देशभक्ति और भारतीय संस्कृति पर केन्द्रित होनी चाहिए। सम्मानित होने वालों के नाम भेजने से पहले आवश्यक जांच कर ली जाये। स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां अधिकारी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न किया जा सके।
कार्यवाहक एडीएम प्रशासन श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के लिये नगरपरिषद को जिम्मेदारी दी गई है जबकि सांस्कृतिक कमेटी द्वारा समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन भी किया जायेगा। पारितोषिक चयन के लिये दो कमेटियां बनाई जायेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सीबीएससी परीक्षा के टॉपर्स भी सम्मानित होने के लिये अपने नाम भिजवा सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में दूसरी कमेटी बनेगी, जो विभागीय स्तर से प्राप्त होने वाले प्रकरणों पर विचार विमर्श करेगी।
उन्होंने बताया कि सम्मानित होने के इच्छुक व्यक्ति और संस्थाएं अपने से संबंधित विभाग के माध्यम से ही प्रस्ताव भिजवा सकेंगे। मुख्य समारोह से पहले 14 अगस्त को पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बिहाणी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा, जिसमें आमजन के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, सीओ सिटी श्री बी. आदित्य, प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, श्री धीरज चावला, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, डॉ. करण आर्य, सुश्री कविता सिहाग, श्री आशीष गुप्ता, श्री पदमप्रकाश कोठारी, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री शिव सिंह भाटी, डॉ. सतीश शर्मा, श्री सुरेन्द्र बिश्नोई, श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।