अजमेर बोर्ड : पहले दिन परीक्षा भवन पर 30 मिनट पहले दिया जाएगा प्रवेश
श्रीगंगानगर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 12 वीं की मुख्य परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो जाएगी। जिले में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 143 रखी गई है। परीक्षार्थियों के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा के पहले दिन परीक्षा भवन पर 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा जबकि अन्य दिन 15 मिनट पहले प्रवेश अनुमत रहेगा। इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। न्यून उपस्थिति वाले विद्यार्थी होंगे परीक्षा से वंचित बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिन विद्यार्थियों का विद्यालय से नाम पृथक कर दिया
गया हो या उपस्थिति न्यून होने के कारण आवेदन पत्र निरस्त किया गया हो या अन्य किसी भी प्रलेख की कमी के कारण अथवा जिन विद्यालयों ने बोर्ड से सम्बद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराया है। उन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं। यदि ऐसे प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हों तो विद्यालय प्रधानाचार्य उपरोक्त कमियों वाले प्रवेश पत्रों को अपने स्तर पर रोककर केवल योग्य परीक्षार्थियों को ही प्रवेश पत्र वितरित करेंगे।
अयोग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य की होगी। कड़ी सुरक्षा के साथ थानों में रखवाए प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा 2023 के सफल संचालन के लिए बोर्ड द्वारा सभी प्रश्न पत्र पुलिस थानों में रखवाए गए हैं। इसके साथ ही केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 4 मार्च से प्रात 6.00 बजे से प्रारम्भ किया गया है जो अन्तिम परीक्षा समाप्ति तिथि 12 अप्रेल तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। फैक्ट फाइल
12वीं की परीक्षाएं : 9 मार्च से 12 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षाएं : 16 मार्च से 11 अप्रैल तक परीक्षा का समय – सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक जिले में 10 वीं के विद्यार्थी : 24, 753 जिले में 12वीं के विद्यार्थी : 24,379 प्रवेश पत्र बोर्ड पोर्टल के स्कूल लॉगइन पर हैं अपलोड 9 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड पोर्टल के
स्कूल लॉगइन पर अपलोड हैं। नियमित स्वयंपाठी विद्यार्थियों को संबंधित संस्था प्रधान अथवा अग्रेषण अधिकारी से हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।