श्रीगंगानगर 10 जुलाई 2022——————————–
माउंट आबू में भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में श्रीगंगानगर के भाजपा नेताओं ने की शिरकत
माउंट आबू में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया है । आज 10 जुलाई से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण शिविर 12 जुलाई तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा राजस्थान के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश प्रभारी व जिला प्रभारी भाग लेंगे । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए श्रीगंगानगर जिले के भाजपा पदाधिकारी जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में माउंट आबू पहुंचे । यहां पहुंचने पर माउंट आबू के स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ और उनके साथ उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर और तिलक लगाकर स्वागत किया । श्रीगंगानगर से जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जुगल डुमरा, पृथ्वीराज सोलंकी व महेंद्र सिंह सोढ़ी उपस्थित रहे