राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 17 सितंबर रविवार को पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा. बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर सीमावर्ती जिले में बीजेपी सेवाकार्यो के निमित मनाएगी. इस दिन अल सुबह सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. उसके बाद 6 बजे गौशाला में गौसेवा का कार्यक्रम रखा गया है.
