राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 17 सितंबर रविवार को पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा. बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर सीमावर्ती जिले में बीजेपी सेवाकार्यो के निमित मनाएगी. इस दिन अल सुबह सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. उसके बाद 6 बजे गौशाला में गौसेवा का कार्यक्रम रखा गया है.
इस दिन एसटी मोर्चे का सम्मेलन रखा गया है. उसके बाद कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन रखा गया है. बीजेपी कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा
जैसलमेर बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा ने बताया कि अंत्योदय योजना प्रेरणात पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर बीजेपी 15 सितंबर को शाम 4:30 बजे से बीजेपी के जिला कार्यालय जिला बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ता सेवाकार्यो में जुटेंगे.
बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा ने बताया कि बीजेपी एसटी मोर्चा का 17 सितंबर को 11:00 बजे बीजेपी के नए कार्यालय में सम्मेलन आयोजित होगा. एसटी मोर्चा के सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. एसटी मोर्चा के सम्मेलन के लिए उगाराम, मुलाराम, तगाराम भील, नाथूराम, अशोक कुमार व खातू देवी को जिम्मेदारी दी गई है.
जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा ने बताया कि 17 सितंबर रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूम- धाम के साथ मनाया जाएगा. सीमावर्ती जिलों में सेवा कार्यों के निमित्त कार्य किए जाएंगे. इस दौरान सुबह लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में दर्शन के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. सुबह 6:00 बजे गौशाला में सेवा के बाद रात को बीजेपी कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा.