जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा जिला जनअभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 20 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट श्रीगंगानगर के वीडियो कॉंफ्रेंस कक्ष में रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग करेंगी। इस दौरान परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जनसुनवाई के लम्बित प्रकरण तथा जिला जन अभियोग एवं निराकरण समिति के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।