श्रीगंगानगर :- सिद्ध धाम श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर सुदामानगर के सामाजिक प्रकल्प की कड़ी में श्यामप्रेमियों ने तपोवन ब्लड बैंक में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया ।
मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि इस रक्तदान शिविर की शुरुआत प्रातः 10:00 से हुई, जो कि दोपहर 4:00 बजे तक अनवरत चलती रही।
श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था। रक्तदान के लिए आए व्यक्तियों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। रक्तदान करते हुए श्याम प्रेमी केके शर्मा, लविश, नरेंद्र, दीपांशु ने ने भजन सुनाकर सबको आनंदित कर दिया।
शेरेवाला ने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप गोदारा, रवि चुघ, शंकी उपनेजा, मनोज मिढा थे। जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से 101 यूनिट रक्तदान संपन्न करवाया।
कुलदीप गोदारा ने बताया कि रक्तदानियो को गौरव पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। पूर्व डीआईजी गिरिश चावला भी इस अवसर पर उपस्थित थे । उन्होंने इस नेक कार्य की पूरी पूरी प्रशंसा की । शेरेवाला ने बताया कि धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ श्याम प्रेमियों द्वारा सामाजिक समरसता के विभिन्न कार्य पूरे वर्ष भर किए जाते रहते हैं। जिसमें श्याम प्रेमी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
संवादाता-हेम सिंह भाटी
919649791417