मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सजगता और सक्रियता से कार्य करे स्वास्थ्य विभाग
-जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूर्ण सजगता और सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय होकर कार्य करें। आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ घर-घर सर्वे किया जाए। मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग, एमएलओ घोल और टेमीफोस दवा का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग भी करें।
नशा मुक्ति के प्रति जिलेभर में जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ब्लॉक और सेक्टर स्तर की बैठकों में भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। टीकाकरण और आरसीएच गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मिशन संबल अभियान की अवधि अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसलिए अब अभियान के तहत वंचित पात्रों को पेंशन के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। उपखंड स्तर पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी और ईओ भली-भांति सर्वे करें ताकि कोई भी पात्र राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रह जाए। उन्होंने पेंशन योजनाओं के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के निर्देश देते हुए कहा कि गंगानगर के शहरी क्षेत्र और सादुलशहर में पेंशन के भौतिक सत्यापन कार्य को जल्द पूर्ण किया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नशामुक्ति अभियान ऑपरेशन सीमा के तहत शनिवार को नो बैग डे की थीम पर समस्त विद्यालयों में नशामुक्ति के लिए जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएंगी।