नई दिल्ली संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस साल बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज जयंती के मौके पर उनकी 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे है। इस मौके एक बड़ी जनसभा का आयोजन भी किया गया है। राव ने मूर्तिकार 98 वर्षीय पद्म भूषण राम वनजी सुतार कृष्णा को विशेष रूप से आमंत्रित किया है और उन्हें इस अवसर पर सम्मानित करेंगे।
भारतीय संविधान के रचियता और निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आज 132वीं जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी 125 फीट ऊंची विशालकाय मूर्ति का अनावरण करेंगे। भारत रत्न डॉ. अंबेडकर को भव्य तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी

केसीआर ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए राज्य सचिवालय का नाम उनके नाम पर रखा गया है। प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर राज्य के कोने-कोने से आने वाले अतिथियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम करने का निर्देश दिया है। उनके लिए टेंट, पीने के पानी, छाछ आदि की व्यवस्था की गई है। भारत रत्न डॉ. अंबेडकर को भव्य तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।

बाबा साहेब के प्रपौत्र प्रकाश अम्बेडकर को किया आमंत्रित
प्रतिमा के अनावरण समारोह अपराह्न दो बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। डॉ. अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा पर लगे विशाल पर्दे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षु भी शामिल होंगे। सार्वजनिक परिवहन के लिए 750 आरटीसी बसें बुक की गई हैं। उन्होंने इस अवसर पर खेल-कूद और गीत-संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाना चाहिए। अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी आर अम्बेडकर के प्रपौत्र प्रकाश अम्बेडकर को आमंत्रित किया गया है।
360 मीट्रिक टन स्टील और 114 मीट्रिक टन कांसे का इस्तेमाल
मुख्यमंत्री केसीआर ने बताया कि प्रतिमा के आर्मेचर स्ट्रक्टर में 360 मीट्रिक टन स्टील व प्रतिमा की ढलाई में 114 मीट्रिक टन कांसे का इस्तेमाल हुआ है। प्रतिमा पर चढ़ाने के लिए गुलाब, सफेद गुलदाउदी और पान के पत्तों की एक बड़ी माला बनाई गई है। अंबेडकर स्मारक भवन में डॉ.बी.आर. के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करने वाला संग्रहालय और गैलरी बनाई गई है। साथ ही 2.93 एकड़ में हरियाली व लैंडस्केप का निर्माण किया गया है। दर्शकों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाई गई हैं
– 172 फीट भूतल पर कुर्सी का व्यास
– 74 फीट टैरेस पर व्यास
– 2066 वर्ग फीट निचले भूतल में निर्मित क्षेत्र
– 15200 वर्ग फीट भूतल में निर्मित क्षेत्र
– 2200 वर्ग फीट टैरेस फ्लोर
– 26258 वर्ग फीट कुल निर्मित क्षेत्र
– 450 कारें होगी पार्क
पोलिटिकल क्रिएशन हाउस