विधानसभा आम चुनाव 2023
मतदान केन्द्रों पर बैठने व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो
विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर बैठने का स्थान एवं पीने के लिये स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा करवाई जायेगी।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदान के दिन सामान्यतः मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारे होने के कारण विशेष योग्यजन मतदाताओं, वृद्धजन एवं रोग से ग्रस्त मतदाताओं को कतार में खड़े रहने में परेशानी होती है। मतदाताओं की सुविधा के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी व छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।