श्रीगंगानगर, 24 अप्रैल। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा है कि महिलाओं और आमजन को राहत देने के लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किए गए हैं ताकि आमजन को महंगाई से राहत मिल सके। वे सोमवार को ग्राम पंचायत 8एचएच (दानीरामवाला) एवं श्रीगंगानगर में देवनगर में आयोजित शिविर में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आमजन को राहत देने के लिए शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में बजट घोषणाओं के बढ़े हुए लाभ लेने के लिए प्रत्येक लाभार्थी का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों व शहरवासियों से आहवान किया कि वे इन शिविरों का लाभ लेने के लिए जॉब कार्ड, बिजली के बिल, जन आधार कार्ड और गैस कॉपी अपने साथ अवश्य लेकर आएं ताकि उनका पंजीकरण हो सके और उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
श्री गौड़ ने बाल मंदिर स्कूल देवनगर में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि एक परिवार को अनेक योजनाओं का लाभ मिलेगा। इन योजनाओं के लाभ से प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 5 से 6 हजार रूपये तक का लाभ होगा। एलपीजी गैस, पेंशन लाभ के साथ-साथ अन्नपूर्णा रसोई किट भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी लाभकारी योजनाएं देश के अन्य राज्यों में नहीं है। श्री गौड़ ने कहा कि शहर में 9 सेन्टर दो माह तक लगातार कार्य करेंगे। कोई भी नागरिक किसी भी केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकता है।
श्री गौड़ ने कहा कि देवनगर में जल निकासी की समस्या का समाधान कर दिया गया है तथा रेल यूआरबी के लिये 7.50 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है। देवनगर सहित आसपास के क्षेत्र में सीसी सड़के व नालियां का निर्माण किया गया है। शिविरों में पंजीयन का उद्देश्य आमजन को उनके खाते के माध्यम से राहत प्रदान करना है। श्री गौड़ ने मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज व कृषि महाविद्यालय की चर्चा की तथा बताया कि गंगानगर विधानसभा में 250 करोड़ की सड़कों का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घरेलू और कृषि बिल में छूट देते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना का दायरा बढ़ाया है जबकि पशुओं का बीमा करने के साथ-साथ रसोई तक फूड पैकेट पहुंचाये जाएंगे। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत मिलेगी। गांवों में पक्की सड़कों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गंगानगर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया गया है।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने भी अपने संबोधन में ग्रामीणों से राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इन शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि पंजीकरण के लिए आते समय अपने साथ जन आधार कार्ड, गैस कॉपी, बिजली बिल और जॉब कार्ड अवश्य लेकर आएं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद ही बजट घोषणाओं के बढ़े हुए लाभ मिल सकेंगे।
प्रत्येक योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए श्री स्वामी ने मनरेगा में डिग्गी और सिंचाई नाली निर्माण, कैटल शेड सहित कृषि विभाग की तारबंदी योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जेटीए और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रत्येक पात्र को फूड पैकेट योजना का लाभ देने के निर्देश देते हुए उन्होंने डीलर से कहा कि कोई पात्र इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। मनरेगा में डिग्गी निर्माण के लिए अधिक से अधिक आवेदन करवाने के लिए जेटीए को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी आवेदन इस गांव से आएंगे, उनके द्वारा स्वीकृत किए जाएंगे।
देवनगर में जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने कहा कि आयोजित शिविरों में आमजन को 10 योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा एलपीजी गैस का अनुदान सीधा खाते में किया जायेगा। जिस किसी नागरिक की पेंशन 500 रूपये या 750 रूपये है, उन सभी की 1000 रूपये प्रतिमाह कर दी गई है। बिजली के बिलों में 100 यूनिट की छूट तथा 2 रूपये किलो गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोई नागरिक शिविर से वंचित रह जाता है तो वह आगामी दिनों में किसी भी स्थान या वार्ड में लगने वाले शिविर का लाभ ले सकता है। उन्होंने पशुपालकों से भी अनुरोध किया कि वे कामधेनू बीमा योजना का लाभ लें।
इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, श्री सुरेंद्र पारीक, बीडीओ श्री भोम सिंह इंदा, सरपंच प्रतिनिधि श्री शिमला सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर में योजनाओं का लाभ लेने और पंजीकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह रहा। शिविर में मौजूद विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया। देवनगर में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, न्यास सचिव श्री मुकेश बारेठ, नगर परिषद आयुक्त विश्वास गोदारा, श्री अशोक चांडक, श्री अनूप बाजवा, प्रेम चुघ, प्रेम नायक, सुरेन्द्र स्वामी, जेपी श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे।
25 अप्रैल को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
श्रीगंगानगर, 24 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 25 अप्रैल को जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में शिविर आयोजित कर आमजन को राहत दी जायेगी।
25 अप्रैल को विधानसभा सादुलशहर की ग्राम पंचायत मम्मड़खेड़ा में, श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 18 जेड में, सादुलशहर एवं लालगढ़ जाटान के वार्ड नम्बर 1-1 में शिविर आयोजित होगा। 25 अप्रैल को विधानसभा गंगानगर की ग्राम पंचायत 8 एचएच में तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 1 व 2 में, विधानसभा श्रीकरणपुर में ग्राम पंचायत 3 ओ में, पदमपुर की ग्राम पंचायत 54 एलएनपी में तथा करणपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर एवं गजसिंहपुर के शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 1-1 में शिविर आयोजित होगा। 25 अप्रैल को विधानसभा रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत 30 पीएसए में तथा रायसिंहनगर एवं श्रीविजयनगर के शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 1-1 में शिविर आयोजित होगा। 25 अप्रैल को विधानसभा सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत ढाबा झालार, भगवानगढ़ में, श्रीविजयनगर की ग्राम पंचायत 1 जीबी जैतसर में तथा सूरतगढ़ शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 1 व 2 में शिविर आयोजित होगा। 25 अप्रैल को विधानसभा अनूपगढ की ग्राम पंचायत 13 एमडी में, घडसाना की ग्राम पंचायत 19 जीडी में तथा अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 1 में शिविर आयोजित होगा।