बीकानेर। बकरियां चराने गए भाई-बहन समेत तीन बालक-बालिकाओं की खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की है। हादसे की सूचना मिलने पर पूगल पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने तीनों बालक-बालिकाओं को डिग्गी से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूगल एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि मैकेरी निवासी दीवानराम भोपा व उसका छोटा भाई रामूराम भोपा शुक्रवार को परिवार सहित चक आठ सीएम नाडा स्थित सीकर निवासी श्रीराम यादव के खेत में फसल कटाई करने गए थे। वे साथ में अपने बच्चों और पालतू बकरियों को भी ले गए। घटना दोपहर करीब सवा दो बजे की है। रामूराम की 12 वर्षीया बेटी वसुंधरा, दीवानाराम का 11 वर्षीय बेटा बुकलराम एवं नौ वर्षीया बेटी आरती एवं अन्य पांच बालक-बालिकाएं बकरियां चरा रहे थे। वे डिग्गी के पास बकरियों को पानी पिलाने ले गए। तब आरती का पैर फिसल गया। वह पानी की डिग्गी में गिर गई।
संवादाता: हेम सिंह भाटी