विधानसभा आम चुनाव 2023
ईटीपीबीएस डाक मतपत्रों का कार्य समय सीमा में सम्प्रेषण जरूरी
विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान सर्विस वोटर्स से डाक मतपत्रों का इलेक्ट्रोनिकली ईटीपीबीएस के द्वारा सम्प्रेषण डाक मतपत्रों एवं अन्य संबंधी दस्तावेजों का समय सीमा में सम्प्रेषण करना होगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने गंगानगर की 6 विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को इलेक्ट्रोनिकली ईटीपीबीएस के द्वारा सम्प्रेषण डाक मतपत्रों एवं अन्य संबंधी दस्तावेजों का समय सीमा में सम्प्रेषण करने के निर्देश दिये है। कुछ श्रेणी के मतदाता डाक मतपत्र से मतदान के हकदार है, जिनमें सेवानियोजित मतदाता, विशिष्ट मतदाता, निवारण निरोध के अध्याधीन मतदाता, निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त मतदाता, अधिसूचित मतदाता शामिल है। सेवानिवृत मतदाताओं के लिये भी पूर्व में डाक मतपत्रों का मुद्रण आरओ द्वारा करवाया जाकर लिफाफा तैयार कर डाक द्वारा उनके रिकॉर्ड ऑफिस/यूनिट को प्रेषित करने की व्यवस्था थी, जिसमें परिवर्तन हो चुका है।