-
चालो-चालो रे साथिड़ा, सारा मिलके खेलां…..उत्साह के साथ रवाना हुई साइकिल रैली, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का करेगी प्रचार
-
श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ और जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
श्रीगंगानगर, 27 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के थीम सॉन्ग ‘‘चालो-चालो रे साथिड़ा, सारा मिलके खेलो…. गांव-गांव लागेलो खेलां रो मेलो,,,’’ की स्वर लहरियों के बीच विद्यार्थी और स्काउटस साइकिल रैली के रूप में रवाना हुए। मौका था शनिवार सुबह राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत साइकिल रैली आयोजन का। श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ और जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
श्रीगंगानगर बीडीओ श्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग, जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, एडीएम सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, एसीईओ श्री वैभव अरोड़ा, जिला परिषद डायरेक्टर श्री मंगल सिंह, सीडीईओ श्री पन्ना लाल कड़ेला और श्री हरजिंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। रैली में सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, एसीईओ श्री वैभव अरोड़ा सहित अन्य कार्मिक भी रवाना हुए।
रैली गंगानगर पंचायत समिति से रवाना होकर चूनावढ़ पहुंचेगी। यहां पदमपुर पंचायत समिति की टीम साइकिल रैली को रिसीव करेगी और रैली के साथ पदमपुर के लिए रवाना होगी।
नोट पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस में समाचार व विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें: 96497-91417