महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर परीक्षा अपडेट जाने कब होगी MGSU की परीक्षा,

MGSU Exam Update 2023: महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की स्नातक की परीक्षाओ का आयोजन अप्रैल से और स्नातकोतर की परीक्षाओ का आयोजन मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन अप्रैल से और स्औनातकोतर की प्रायोगिक परीक्षाये मई 2023 तक आयोजित होगी। यूनिवर्सिटी की लिखित परीक्षा प्रतिदिन तिन पारियों में आयोजित होगी जो सुबह 09 बजे से 10:30 बजे, दोपहर 12 भे से 1:30 बजे तक और शाम 3 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षाये होगी। परीक्षाओ का विस्त्रत टाइम टेबल और समय सारणी अभी तक यूनिवर्सिटी की और से जारी नही की गई है। टाइम टेबल जारी होने की जानकारी आपको अलग से इस वेबसाइट पर दी जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (MGSU) महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्नातक के एग्जाम मई और स्नातकोतर के एग्जाम मई के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे है। यूनिवर्सिटी की और से अभी तक टाइम टेबल की घोषणा नही की गई है।
MGSU बीकानेर के लग भग 4 लाख विधार्थी शामिल होंगे। यूनिवर्सिटी परीक्षा केन्द्रो पर होने वाली परीक्षाओ को सामाजिक दुरी को ध्यान में रखकर की जाएगी। और यूनिवर्सिटी के स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओ की तैयारी चल रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रो की सूची मांगी और परीक्षा केंडो ने अपने सुझाव यूनिवर्सिटी को बेझ दिए है। और परीक्षा केन्द्रो का मुख्य सुझाव ये रहा की पहले परीक्षा स्नातक पार्ट फाइनल की परीक्षा आयोजित हो जिससे वे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ में भाग ले सके। यूनिवर्सिटी की 50 से 60 फीसदी छात्रों की परीक्षाये होंगी।
University Official Website | www.mgsubikaner.ac.in |
Bikaner University Examination Notification
यूनिवर्सिटी के एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा टाइम टेबल(MGSU New Time Table) एग्जाम से 15 दिन पहले जारी किया जायेगा और एडमिट कार्ड (MGSU New Admit Card Download) एग्जाम से 5 दिन पूर्व जारी होंगे स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड मैन एग्जाम के फॉर्म नंबर से डाउनलोड कर सकेंगे।