कांग्रेस वॉर रूम में चुनावी तैयारियों पर आज शुक्रवार को अहम बैठकें होंगी. सुबह 10 बजे पहली बैठक का आयोजन होगा. विधानसभा चुनाव के लिए AICC के पर्यवेक्षकों की मीटिंग होगी. लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक होगी.
सुबह 11 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक का आयोजन होगा. वहीं राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चुनाव के लिए लगाए वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री बैठक लेंगे.
सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़ बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में राज्य पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल सहित लोकसभा पर्यवेक्षक भी रहेंगे. सात ही पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य मौजूद रहेंगे.