सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत
-जिलेभर के महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटन विभाग करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
-जिलेभर के महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटन विभाग करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रीगंगानगर, 2 अगस्त। जिले में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत मंगलवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। जिला मुख्यालय स्थित कोडा चौक पर पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच आमजन ने लोक कला का आनंद उठाया।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि मंगलवार शाम को कोडा चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आम जन को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों की धुनों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि जिले में 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2022 तक पर्यटन विभाग की ओर से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा जिले भर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को सुखाड़िया सर्किल, 4 और 5 अगस्त को इंदिरा वाटिका, 6 अगस्त को सुखाड़िया सर्किल, 7 व 8 अगस्त को सूरतगढ़, 9 अगस्त को बीएसएफ़ हिंदुमलकोट, 10 अगस्त को लैला मजनू की मजार अनूपगढ़, 11 अगस्त को रामलीला मैदान, 12 और 13 अगस्त को बुड्ढा जोहड़, 14 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के लिए मशक वादन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।