सूरतगढ़ में तिरंगा रैली का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत
सूरतगढ़:10 अगस्त 2022
हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड की और से 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली को एडीएम अरविन्द जाखड़,नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा,शराबबंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ,सीआरपीएफ के सीआई हनुमाना राम,हिन्दुस्तान स्काउट के राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन सिंह गिल, हिंदुस्तान स्काउट के जिलाध्यक्ष डॉ. सतपाल स्वामी,डी. ओ. स्काउट संदीप मांझू ,ब्लॉक व रैली के नोडल प्रभारी पवन कुमार स्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रैली रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई इंदिरा सर्किल पर स्थित हर्ष कॉन्वेंट स्कूल में जाकर सम्पन होगी। रैली में ओएसिस सैनिक स्कूल व डीएवी स्कूल का बैंड विशेष आकर्षण रहा। रैली में शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं महावीर इंटरनैशनल के संजय बैद द्वारा पानी,मारवड़ी युवा मंच के महेन्द्र जैन की और से मोबाइल साउंड,अशोक कुमार वर्मा की और से बच्चों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई। ,सुरेन्द्र कुमार द्वारा बिस्किट की ,श्याम सखा मंडल के सोनू बवेजा की और से तहसील चौराहे पर रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शुभम डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा समापन समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। रैली में पधारे सभी मेहमानों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। डी. ओ. स्काउट संदीप मांझू ने प्रोग्राम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। रामदयाल राठी स्कूल के प्रिंसिपल पुष्कर लाल खत्री,शारीरिक शिक्षक गुरजीत सिंह बराड़ ,साहब राम छिम्पा,प्रियंका ,सुमन,सतीश कुमार ,प्रेम जोशी,दीपिका,रितु रानी,आशु नेहरा,सर्वेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
– विज्ञापन-