राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम 6 बजे जयपुर के कालवाड़ रोड पर बीजेपी गोकुलपुरा मंडल की ओर से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया। जिसकी वजह से राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ ही देर की जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।
भारतीय जनता पार्टी गोकुलपुरा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सतनाली ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में लगातार महिला हिंसा, बलात्कार हत्या जैसी घटनाएं बढ़ गई है। हालत इतने बिगड़ गए है कि महिलाएं अपने घर में रहने से भी डरने लगी है।
ऐसे में आज आम जनता के साथ मिल हमने कालवाड़ रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। अगर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ उन्हें सख्त से सख्त सजा नहीं दी गई। तो आने वाले वक्त में हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी।
इस दौरान यतेन्द्र सिंह, संदीप शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, सुमन कंवर, धर्मेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र सिंह, अनुज शर्मा, के के शर्मा, विनोद शर्मा, सुरज्ञान मीणा, बुद्धराज सिंह, रमेश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता और आम जनता मौजूद रही।
दरअसल, बुधवार को भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप कर उसका मर्डर कर दिया गया था। जब बेटी शाम तक घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों के साथ परिवार के लोगों ने ढूंढना शुरू किया। इस दौरान रात 10 बजे गांव से 1 किलोमीटर दूर पीड़िता के पिता को खेत में कोयले की भट्ठी जलती दिखाई दी। शक होने पर वहां पहुंचे तो नाबालिग का जूता मिला। इस पर भट्ठे पर मौजूद आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मासूम का गैंगरेप कर जला दिया गया है। जिसके बाद से ही प्रदेशभर में विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है।