श्रीगंगानगर, 13 जुलाई। डाबला ग्राम पंचायत के हरिपुरा मे सरपंच रजनीश ज्याणी, समाजसेवी ताराचंद धारणियां, प्रधानाध्यापक सुनील गोदारा की अध्यक्षता में राज्य अवार्डी अध्यापक तरसेमसिहं संधू ने ग्रामीणों को राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन की नशानिरोधक मुहिम मन्शा के अन्तर्गत नशे के खिलाफ नशा नहीं करने का सकंल्प दिलवाया।
गौरतलब है कि राज्य अवार्डी अध्यापक तरसेमसिहं संधू व नासिर अंसारी फरवरी से लगातार पचांयत समिति रायसिहंनगर, श्री विजयनगर, सूरतगढ़ के सैकड़ो गावों में नशे के खिलाफ जनजागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरुक करके संकल्प दिलवा रहे है एवं युवाओं को खेलांे से जोड़ने की मुहिम का सचांलन कर रहे है।