सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकरणपुर में रोगियों को मिल रहा है समुचित उपचार
श्रीगंगानगर, 18 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकरणपुर में रोगियों को समुचित उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि बीसीएमओ श्रीकरणपुर डॉ. चरणजीत सिंह के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकरणपुर की आईपीडी में माह 18 जून से 18 जुलाई तक में कुल ओपीडी 561 में से 119 केस डेकेयर के दर्ज है। कुल 209 केस बुखार के दर्ज किये गये हैं। सीएचसी श्रीकरणपुर में उपलब्ध संसाधनों से चिकित्सकों द्वारा समुचित उपचार किया जा रहा है। बुखार के रोगियों में से अधिकतम मौसमी बीमारियों, कुछ वायरल बुखार तथा कुछ टाइफाईड से संबंधित है। करणपुर द्वारा प्रति सप्ताह कुल 6 पानी के सैम्पल जिला स्तर पर भिजवाए जा रहे हैं, जिसमें से खराब सैम्पल की रिपोर्ट खण्ड कार्यालय में प्राप्त नहीं हुई है।