आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट : आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो चाहने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं. कल यानी 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार इसके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईसीएसआई सीएसईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – icsi.edu.
आगे बढ़ चुकी है लास्ट डेट
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है इसलिए संभावन कम है कि फिर से ऐसा हो. इसलिए मौके का फायदा उठाएं और जल्द फॉर्म भर दें.
नोटिस के अनुसार पहले आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा के आयोजन की तारीख 8 जुलाई थी लेकिन बाद में रजिस्ट्रेशन तारीखें बदलने से एग्जाम आयोजित होने की तारीख में भी बदलाव किया गया. अब परीक्षा 30 जुलाई के दिन आयोजित की जाएगी. इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि, कैंडिडेट्स द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स के बेसिस पर उनका वैरीफिकेशन करने के बाद जो कैंडिडेट्स सफल होते हैं उन्हें 30 जुलाई यानी संडे के दिन आयोजित होने वाली सीएसईईटी परीक्षा 2023 में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icsi.edu पर.
- यहां Online Services के अंतर्गत CSEET July रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और फॉर्म भर दें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें.
- अब सभी डिटेल चेक करने के बाद फॉर्म जमा कर दें.
- अंत में फॉर्म डाउनलोड कर लें और एक कॉपी निकालकर रख लें.
- ये आगे आपके काम आ सकती है.