
*महंगाई राहत कैंप में पहुंचे और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं*
देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन शारद ने की आमजन से अपील*24 अप्रैल 2023 सोमवार से*
*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा की जन कल्याणकारी योजनाओं का महंगाई राहत कैंप में पहुँचकर लाभ उठाए*
👉 *अगर आप प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू निशुल्क बिजली चाहते हैं तो आपकों शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए आपकों विद्युत बिल, उस पर लिखे(k) के नंबर, जन आधार साथ ले जाना होगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन के बाद आपकों मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलेगा।*
👉 *अगर आप बीपीएल है,या उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर ले रखा है तो आपकों शिविर में जाना होगा। कांग्रेस पार्टी कि जनकल्याणकारी सरकार आपकों 500 रूपये में प्रतिमाह सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। आप शिविर में गैस सिलेंडर कॉपी, पूर्व बिल व जन आधार लेकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड मिलेगा।और आपको 500/- में गैंस सलेण्डर मिलने लगेगा *
👉 *आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं, आपकों राशन की दुकान से मुफ्त गेहूं मिलती है तो आप राशन किट के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इस हेतु आपकों राशनकार्ड व जन आधार कार्ड शिविर में ले जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपकों मुख्यमंत्री राशन किट गारंटी कार्ड मिलेगा। इसके बाद हर माह आपकों राशन किट उचित मूल्य दुकान पर मिलेगी।*
👉*अगर आप मनरेगा श्रमिक है, आपने 100 दिन का रोजगार प्राप्त किया है तो आपकों 25 दिन अतिरिक्त मनरेगा में रोजगार मिल सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड व जन आधार कार्ड लेकर पहुंचे। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री मनरेगा रोजगार गारंटी कार्ड मिलेगा*
👉 *अगर आप सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन ले रहे हैं। आपकी पेंशन 500 या 750 रूपये है तो राज्य सरकार अब आपकों 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह देंगी। इसके लिए आप पीपीओ नंबर, जन आधार व आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंचे। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपकों मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन गारंटी कार्ड मिलेगा। हर माह 1000 रूपये पेंशन के आप हकदार होंगे। वहीं प्रतिवर्ष आपकी पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी*
👉 *मुख्यमंत्री कामधेनु योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपकों रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए आप जन आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंचे।*
ध्यान रहे अगर आप इस शिविर में नहीं गए, रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड नहीं लिया तो आपकों किसी योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा
*सचिन शारद*
*अध्यक्ष*
*देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,श्री गंगानगर*
*82091-43360*