
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्रसिंह रंधावा शुक्रवार को जिले का दौरा करेंगे। पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा और प्रभारी रंधावा दोपहर 2 बजे पूर्व सभापति स्व. जगदीश जांदू की प्रतिभा का अनावरण करेंगे। वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पूर्व 7 एच ब्लॉक में कांग्रेस के नए जिला कार्यालय का दोपहर 12:30 बजे उद्घाटन करेंगे।

जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी के ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे। मौसम विभाग रोड पर ओवरब्रिज के समीप चौक पर स्थापित पूर्व सभापति स्व. जगदीश जांदू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होगा। यहां कांग्रेस की जनसभा भी होगी।
गुरुवार शाम को पीसीसी महासचिव व जिला प्रभारी जिया उल रहमान आरिफ व जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की। दोनों कार्यक्रमों में जिले के कांग्रेसी विधायक, पूर्व विधायक पीसीसी पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, शहरी निकायों व पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इस बीच कांग्रेस की टिकट के दावेदार प्रदेशाध्यक्ष के दौरे को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं।