देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरे सेशन अप्रैल के रजिस्ट्रेशन रविवार देर रात बंद हो गए हैं। परीक्षा का आयोजन 6 से 12 अप्रैल के बीच में किया जाना है। जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही विद्यार्थियों के एग्जामिनेशन सिटी और तारीख की घोषणा करेगी। इस बार दूसरे सेशन के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के ट्रेंड को देखा जाए तो नए आवेदन 3 लाख 25 हजार के आंकड़े को भी पार कर गये हे
इसके मुताबिक यूनिक कैंडिडेट की संख्या भी बढ़कर 12 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है। साल 2019 से ही यह परीक्षा आयोजित हो रही है। ऐसे में इस साल यह रिकॉर्ड बना है।
परीक्षार्थियों की एग्जाम देने की संख्या की बात की जाए तो अब तक बीते सालों में करीब 11 लाख के आसपास ही जेईई मेंस के अप्रैल… विद्यार्थी परीक्षाओं में अपियर हुए हैं। उम्मीद पूरी है कि इस साल 11 लाख 50 हजार के आसपास रह सकती है। जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा। बीते कुछ सालों में देखा गया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के प्रति स्टूडेंट्स का रुझान कम हुआ, लेकिन इस बार की संख्या बताने के लिए काफी है कि रुझान बढ़ा है।