डॉक्टरों पर लाठीचार्ज गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा:राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर 20 मार्च:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने “राइट टू हेल्थ बिल” को लेकर जयपुर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे प्राइवेट डाक्टरों पर पुलिस की दमनकारी नीति और लाठीचार्ज की कठोर शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की बात को सुना जाना चाहिए और उनकी शंकाओं का सरकार को समाधान निकालना चाहिए।लेकिन उन पर लाठीचार्ज कर पीटना गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि राइट टू हेल्थ बिल में आपातकाल यानी इमरजेंसी के दौरान निजी अस्पतालों को फ्री इलाज करने के लिए बाध्य किया गया है।मरीज के पास पैसे नहीं है तो भी उसे इलाज से इंकार नहीं किया जा सकता।निजी अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी की परिभाषा और इसके दायरे को तय नहीं किया गया है।इसलिए वह आंदोलन कर रहे हैं।