राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24-25 सितंबर को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान यहां पर वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. साथ ही अपने विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार सीएम गहलोत रात 10:00 बजे जोधपुर आएंगे. इसके बाद वह रात्रि विश्राम जोधपुर के सर्किट हाउस में करेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की जाएगी.

अगले दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे राजस्थान हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग स्थित महाधिवक्ता कार्यालय भवन के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे. सीएम अशोक गहलोत का दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक रिजर्व टाइम रहेगा. इसके बाद शाम 4:00 बजे राजकीय उम्मेद राजकीय स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक खेल अंतर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. साथ ही लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को लाभ स्थानांतरण करेंगे. फिर मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के भवन का शिलान्यास करेंगे.
