मोदी सरकार के द्वारा वन नेशनल वन इलेक्शन पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अलर्ट हो गए हैं. इस बीच देश भर में वन नेशनल वन इलेक्शन की चर्चा से राजनीतिक गलियारों में एक बहस छिड़ चुकी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि आप सबको साथ लेकर फैसला करते लेकिन अब देश को आप की नीति पर शक हो रहा है.
केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है -सीएम गहलोत
सीएम अशोक गहलोत, राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का अवलोकन करने के लिए नए बनाए गए फलोदी जिले में रविवार की सुबह पहुंचे थे. यहां सभा को संबोधित करते हुए ,सीएम गहलोत ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर कमेटी बनाने का फैसला सभी को साथ लेकर किया जाना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि देश के लोकतंत्र के लिए इतना बड़ा फैसला है, सभी को साथ लेकर फैसला करते. उसके बाद कमेटी बनाते तो लोगों को विश्वास होता. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है.
सीएम गहलोत ने कहा कि हम हमारी योजनाओं के जरिए महंगाई की मार से बचाव की कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास अब कुछ भी बोलने के लिए नहीं बचा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के लगातार दौरे कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि आप राजस्थान के पीछे क्यों पड़े हुए हो. राजस्थान में इतना अच्छा काम चल रहा है. सीएम ने आरोप लगाया कि आप सरकारें भंग करने लग जाते हैं. अपने महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में सरकार गिरा दी आप लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हो.
केंद्र सरकार को आलोचना पसंद नहीं है- सीएम
सीएम गहलोत बोले यह लोकतंत्र है. जब मेरी कहीं पर भी कोई आलोचना करता है, तो मुझे अच्छा लगता है. मैं उसमें सुधार करने की कोशिश करता हूं. मैं घमंड कभी नहीं रखता, जिससे जनता का किसी जगह भला होता हो. लेकिन केंद्र सरकार को आलोचना पसंद नहीं है.