शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच को 23 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में अब 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद कप्तान गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 182 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने अपनी आधी टीम 39 के स्कोर पर ही गंवा दी। हालांकि मायर्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर वह इस मुकाबले में शर्मनाक हार को टालने में जरूर कामयाब रहे। जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया को मिली अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। यशस्वी ने 27 गेदों पर 36 और गिल ने 46 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 9 गेंदों पर 10 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 49 रन जड़े। संजू सैमसन 7 गेंदें पर 12 और रिंकू सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे ने जल्दी खो दिए 5 विकेट
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 39 के स्कोर पर ही 5 विकेट खो दिए। वेस्ली मधेवेरे ने 1, तदिवानाशे मारुमनी ने 13, ब्रायन बेनेट ने 4, कप्तान सिकंदर रजा ने 15 और जॉनाथन कैंपबेल ने 1 रन बनाया। इसके बाद डायोन मायर्स और क्लाइव मैडेंडे ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। वॉशिंगटन सुंदर ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने क्लाइव को अपना शिकार बनाया। क्लाइव मैडेंडे ने 26 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।
सुंदर ने झटके 3 विकेट
डायोन मायर्स 49 गेंदों पर 65 रन और वेलिंगटन मसाकाद्जा 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आवेश खान ने 2 और खलील अहमद ने 1 विकेट अपने नाम किया। 5 मैचों की सीरीज में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था।