खाटूश्यामजी. बाबा श्याम के सतरंगी फाल्गुनी लक्खी मेले में दशमी के दिन देश के कोने कोने से श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ पडा। गुरूवार देर रात्रि तक पांच लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने हारे के सहारे श्याम सरकार के दर्शन कर पुण्य कमाया। खाटू नगरी श्याम के रंग रंगीले भक्तों से अटी पड़ी है।

हर गली हर चौक में भक्तों के रैले नजर आ रहे है। हर कोई श्याम की दिवानगी में मस्त होकर दरबार की ओर बढ़ा चला आ रहा है। नई दर्शन व्यवस्था से रींगस रोड पर मुख्य प्रवेश द्वार से भक्तों को महज एक घंटे में बाबा के दर्शन हो रहे हैं
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले में नीलू पैदल सफर तय कर श्याम दर्शन कर मंदिर से लौट रहे पद यात्रियों की इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर चल रहा है। शिविर का प्रशासनिक सुधार विभाग सहायक निदेशक राकेश कुमार लाटा ने बताया कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी पदयात्रियों की महरम पट्टी कर बेहतरीन चिकित्सा मुहैया करवा रही है। श्याम भक्त सुरेश पारीक जयपुर व मंदिर कमेटी सलाहकार एडवोकेट भानु प्रकाश सरोज ने मेले में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा किए गए दर्शन व्यवस्थाओं के विस्तार से श्रद्धालुओं को 1 घंटे से भी कम समय में बाबा श्याम का दीदार हो रहा है।
पांच लाख से अधिक भक्तों ने धोक लगाकर मांगी मनौती
फाल्गुन शुक्ला एकादशी को नीले घोड़े वाले श्याम सरकार नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। घोड़ों के रथ पर सवार होकर बाबा श्याम की सवारी दोपहर करीब एक बजे मंदिर परिसर से रवाना होगी। मंदिर से सवारी मुख्य बाजार, लामियां रोड, प्रमुख मार्गों से होते हुए कबुतरियां चौक पर पहुंचेगी।
छप्पन भोग का लगेगा भोग
एकादशी के दिन बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार के साथ 56 भोग का भोग लगेगा । इस भोग को तैयार करने के लिए कारीगर राजस्थान से बाहर से बुलाए गए है। कारीगर बाबा के छप्पन भोग के लिए पिछले तीन दिन से तैयारी में जुटे है।
प्रशासन की पहल कोई नहीं जाएगा नंगे पांव
श्याम भक्तों के जूते-चप्पलों के लिए इस बार प्रशासन ने नवाचार किया है। जिला प्रशास ने ’’श्याम भक्त नंगे पांव आएगा तो सही पर नंगे पांव जाएगा नहीं’’ की तर्ज पर खाटूश्यामजी मेले में स्काउट के सहयोग से पेयर हाउस शुरू किया है। अब तक 50 हजार से श्याम भक्तों के गुम जूते-चप्पलों को स्काउट सदस्यों ने बांटा है।
फूलों में दमके लखदातार
दशमी को बाबा श्याम का रूह गुलाब के इत्र से स्नान करवाकर कोलकता से मंगवाए गए रूह गुलाब के इत्र से स्नान करवाया गया। बाद में कोलकता के मंगवाए गए विशेष प्रकार के फूलो से लखदातार को सजाया गया। श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप चौहान ने बताया कि एकादशी पर बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
भजनों पर झूमें श्रोता
शनिवार रात को कस्बे की हर धर्मशाला व भण्डारों में बाहर से आए भजन गायकों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान अहमदाबाद के नंदूजी महाराज, पप्पू शर्मा खाटूवाले, संजय मित्तल, लखवीर सिंह लक्खा, मुकेश बागड़ा, उमा लहरी, अमानत अली सहित अनेक भजन गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सभी धर्मशालाओं व भण्डारों में रातभर भजनों का दौर चलता रहा। भक्तों ने नाच-गाकर बाबा श्याम को रिझाया।