पश्चिम विक्षोभ के कारण राजस्थान में फिर बदल सकता है मौसम, आंधी तूफान के साथ बारिश के भी आसार।
मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर और श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार से आंधी की चेतावनी की जारी।
14 मई 2023 रविवार
पश्चिम विक्षोभ के कारण राजस्थान में फिर बदल सकता है मौसम, आंधी तूफान के साथ बारिश के भी आसार
मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर और श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार से आंधी की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में आंधी-बारिश का अलर्ट:5 जिलों में हो सकती है बरसात; 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है तापमान
चक्रवर्ती तूफान मौखा की वजह से बदलेगा मौसम।
राजस्थान में चक्रवाती तूफान मोखा के कारण एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते मौसम पलट गया। शनिवार से प्रदेश में आंधी का दौर शुरू हो गया। जयपुर समेत राज्य में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। अगले 4 दिनों तक आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा। 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है। तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसके कारण सीकर और बीकानेर के मौसम में बदलाव हुआ। इसके चलते शनिवार शाम करीब 4 बजे से आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में कई जगह बादल छाए रहे। जयपुर समेत कई जिलों में आंधी चली।
जयपुर में सुबह हुई बारिश
जयपुर में शनिवार को तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन भी रहा। दोपहर में आग उगलती सूरज की किरणों और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। पिछले 4 दिनों में ही तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। शाम को अचानक धूलभरी आंधी चलने से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली। वहीं, रविवार सुबह बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आज नागौर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं पर तेज बारिश के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। इसके साथ ही अजमेर और टोंक में भी धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर और श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार से आंधी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें।