*राजस्थान डिजिटल मीडिया संघ की घोषणा*
-संघ डिजिटल मीडिया कर्मीयो के हितार्थ मे करेगा कार्य – चन्द्रशेखर वर्मा
11फरवरी 2023,श्रीगंगानगर
वर्तमान युग डिजिटल युग है। केंद्र सरकार व राजस्थान की सरकार डिजिटलकरण हेतु लगातार प्रयासरत हे ।इसी ध्येय को धरातल पर साकार करने के लिए श्रीगंगानगर मे वरिष्ठ डिजिटल मीडिया कर्मियों द्वारा, राजस्थान डिजिटल मीडिया संघ की घोषणा की गई ।
राजस्थान डिजिटल मीडिया संघ के संयोजक चन्द्र शेखर वर्मा व सह संयोजक भवर बोयत के नेतृत्व मे कल डिजिटल मीडियाकर्मियों की बेठक रखी गई ।जिसमे राजस्थान डिजिटल मीडिया संघ की घोषणा की गई ।चन्द्र शेखर वर्मा ने बताया की डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर कार्य करने वाले मीडिया कर्मीयो के लिए इस संघ की स्थापना की गई है। संघ सम्पूर्ण राजस्थान मे डिजिटल मीडिया कर्मियों के हितार्थ कार्य करेगा । ये संघ डिजिटल मीडिया कर्मीयो के गोरव को संरक्षित करेगा ।अधिक से अधिक डिजिटल मीडिया कर्मी इस संघ से जुड़े ।इस संघ का मुख्य उद्देश्य डिजिटल मीडिया कर्मियों के हितो की रक्षा करना, सरकार द्वारा जनहितार्थ योजनाओ का प्रचार-प्रसार करना व आमजन की समस्याओ के निराकरण करवाना हे ।
इस अवसर पर राजेश अरोड़ा,चन्द्र शेखर वर्मा, भँवर बोयत,विनोद राजपूत, हेम सिंह भाटी व लक्षमण सिंह उपस्थित थे ।
राजेश अरोड़ा- पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस,श्री गंगानगर