श्रीगंगानगर इन दोनों ने ही बुधवार रात को अरुट महाराज चौक और इस चौक से शिव चौक को जाने वाले शक्ति मार्ग पर 7 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शक्ति मार्ग स्थित राजस्थान ग्लास फर्म के संचालक पुनीत गोल्याण की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किए गए मुकदमे में संदीप और सपना की गिरफ्तारी की गई है। चाेरी की घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने एक युवक काे महिला साथी सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जवाहरनगर थाना पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि शहर में हाल के दिनों में हुई चोरी की लगभग 20 वारदातों में यह गिरोह शामिल रहा है।
जवाहरनगर थाना प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामविलास और उनकी टीम ने स्थानीय एसएसबी रोड पर गली नंबर 9 निवासी सपना नायक पुत्री लक्ष्मण नायक और पंजाब के निकटवर्ती सरवर खुईयां थाना क्षेत्र के गांव पंजावा निवासी संदीप उर्फ रामरखा नायक (29) को गिरफ्तार किया है।
पुनीत की दुकान के शटर के ताले तोड़कर 35 से 40 हजार रुपए की नकदी तथा कुछ कागजात चोरी कर लिए थे। सब इंस्पेक्टर रामविलास ने बताया कि गिरोह में कुछ और युवक भी शामिल हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। इस गिरोह ने अब तक शहर में चोरी की 20 वारदातें करना स्वीकार किया है। कार्रवाई में कांस्टेबल कृष्ण साहू एवं विकास गाेदारा का विशेष याेगदान रहा।