विधानसभा आम चुनाव 2023
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 17 अक्टूबर से, विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान श्रीगंगानगर जिले की 6 विधानसभाओं के चुनाव करवाने के लिये मतदान दलों को 17 अक्टूबर 2023 से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर में 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के 444 तथा पीआरओ 356 इस प्रकार 800 कार्मिकों को, 18 अक्टूबर को पीओ प्रथम के लिये 392 तथा 308 पीआरओ, इस प्रकार कुल 700 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 19 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीओ तृतीय के लिये 500 कार्मिकों को, दोपहर 1.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ तृतीय के लिये 491 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 20 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीओ द्वितीय के लिये 600 कार्मिकों को तथा दोपहर 1.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ द्वितीय के लिये 488 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
स्वामी विवेकांनद राजकीय मॉडल स्कूल अनूपगढ़ में 17 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 161 तथा पीआरओ के लिये 264 कार्मिकों को, 18 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 182 तथा पीआरओ के लिये 243 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 19 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 166 तथा पीआरओ के लिये 195 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीओ द्वितीय के लिये 162 तथा पीओ तृतीय के लिये 238 कार्मिकों को, दोपहर 1.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ द्वितीय के लिये 109 तथा पीओ तृतीय के लिये 211 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ में 26 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 314 तथा 286 पीआरओ को, 27 अक्टूबर को पीओ प्रथम के लिये 163 तथा 170 पीआरओ को, 28 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीओ द्वितीय के लिये 249 एवं पीओ तृतीय के लिये 201 कार्मिकों को तथा दोपहर 1.30 से सायं 5 बजे तक पीओ द्वितीय के लिये 212 तथा पीओ तृतीय के लिये 181 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महिला मतदान दलों को डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगानगर में 21 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 120, पीओ द्वितीय के लिये 120, पीओ तृतीय के लिये 120 तथा 121 पीआरओ को, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अनूपगढ में 21 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 74, पीओ द्वितीय के लिये 68, पीओ तृतीय के लिये 65 तथा 64 पीआरओ को, इसी प्रकार स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में 27 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 46, पीओ द्वितीय के लिये 52, पीओ तृतीय के लिये 55 तथा 55 पीआरओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रकार महिला मतदान दलों में 960 महिलाएं चुनाव कार्य करवायेगी।
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन मतदान दलों को डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगानगर में 21 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 9, पीओ द्वितीय के लिये 11, पीओ तृतीय के लिये 5 तथा 10 पीआरओ को, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अनूपगढ में 21 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 5, पीओ द्वितीय के लिये 4, पीओ तृतीय के लिये 8 तथा 4 पीआरओ को, इसी प्रकार स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में 27 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक पीओ प्रथम के लिये 4, पीओ द्वितीय के लिये 3, पीओ तृतीय के लिये 5 तथा 4 पीआरओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रकार कुल 72 विशेष योग्यजन चुनाव कार्य करवायेंगे।