राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को राजस्थान के दौरे पर रहे. इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की यूपीए सरकार का मतलब ‘उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार’ है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बन गई है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट सब कॉन्ट्रैक्ट पर हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ काम कर रही है.
जे पी नड्डा जयपुर के बीलवा में एक रैली को संबोंधित करते हुए नड्डा ने कहा, “यह यूपीए की सरकार है और यूपीए क्या है… यूपीए में यू का मतलब उत्पीड़न, पी का मतलब पक्षपात और ए का मतलब अत्याचार है, इसलिए यूपीए की सरकार उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार’ करने वाली है.” वह राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा.
राज्य में साल के अंत तक चुनाव प्रस्तावित हैं. जे पी नड्डा ने बटन दबाकर अभियान और एक ‘थीम वीडियो’ जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने राज्य सरकार का ‘फेल कार्ड’ भी जारी किया. बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोगों को लूटती है और उसने दलितों, आदिवासियों, महिलाओं पर अत्याचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, “ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. यह सरकार लूटने वाली सरकार है.. यह सरकार अत्याचार करने वाली सरकार है, यह सरकार कुशासन लाने वाली सरकार है और ऐसी सरकार को जरा भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है और आने वाले नवंबर में आप इसको बाहर का रास्ता दिखायेंगे, इस बात का मुझे पूरा विश्वास है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाना ही गहलोत सरकार का चरित्र है. नड्डा ने कहा कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के जरिये बीजेपी दो करोड़ लोगों तक पहुंचेगी.