आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते. अक्सर उन्हें लगता है किसी भी काम को करने के लिए हमें अच्छे खासे समय की जरूरत होगी, पर ऐसा नहीं है. अपने चेहरे की देखभाल करने के लिए आपको सिर्फ रात के 10 मिनट चाहिए. जी हां रात को जब आप सोने जा रहे हो तो बस रोजाना 10 मिनट इस स्किन केअर रुटीन को फॉलो कर लें. उस समय अगर आप इन 5 चीजों को अपने चेहरे पर अप्लाई करेंगे तो अगली सुबह आपको बिल्कुल नया, ग्लोइंग और खिला हुआ चेहरा मिलेगा.
कच्चा दूध
अगर पूरे दिन धूप में होने की वजह से आपका चेहरा टैन हो गया है तो कच्चे दूध से अपने चेहरे को सोने से पहले जरूर साफ कर लें. इससे आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी
चंदन और गुलाब जल
चंदन स्किन के लिए कितना लाभदायक है इसके बारे में तो आपने अपनी दादी, नानी से जरूर सुना होगा. चंदन पाउडर और एक चुटकी हल्दी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो लें. 2 से 3 दिन में आपको फर्क खुद पता चल जाएगा.
फैशल ऑइल से करे मसाज
चेहरे को ताजा रखने के लिए उसमें कसावट लाने के लिए मसाज करना बहुत जरूरी है. हफ्ते भर भी अगर आप अपने मनपसंद तेल की कुछ बूंदों से चेहरे का मसाज करते हैं तो आपका चेहरा जवां दिखने लगेगा.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है. अगर आप अपने चेहरे पर एलोवेरा की एक परत लगाकर रात भर छोड़ दें तो सुबह आपको शीशे जैसा ग्लोइंग स्किन मिलेगा.
नारियल तेल
नारियल तेल चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. अपने हाथ में नारियल तेल की कुछ बंदे लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें. चेहरे की ड्राइनेस खत्म हो जाएगी और चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग दिखेगा.