पत्नी की दवा लेकर लौट रहे थे, सामने से आए ट्रक ने कुचला : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

पदमपुर थाना क्षेत्र में सीसी हैड के नजदीक मोटरसाइकिल-ट्रक की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों पति पत्नी गांव जलौकी से रत्तेवाला दवा लेने के लिए आए थे। वे घर से दो किलोमीटर दूर ही आए थे। इसी दौरान सामने से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे सड़क पर गिरते ही मौके पर उनकी मौत हो गई। दोनों के शव पदमपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
पत्नी की दवा लेने निकले थे दोनों
गांव जलौकी का निवासी मनफूल (35) शुक्रवार को पत्नी नीलम (32) के साथ दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल पर गांव जलौकी से रत्तेवाला के लिए रवाना हुआ था। जब वह सीसी हैड के पास पहुंचा तो समने से आ रहे मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल सड़क पर गिरा और दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने संभाला
हादसा होने के साथ ही आसपास के लोगों ने दोनों काे संभाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ट्रक ड्राइवर हरेंद्रसिंह ट्रक में बिनौले लादकर इसे ले जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में दोनों की मौत के बावजूद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना ट्रक मालिक लेखराज को देने पर वे मौके पर पहुचे। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिए। ड्राइवर हरेंद्रसिंह और ट्रक मालिक लेखराज से पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हुआ हादसा
आसपास के लोगों ने बताया कि हादसा ट्रक को सड़क किनारे लगे एक पेड़ की शाखाओं से बचाने के दौरान हुआ। ट्रक चालक हरेंद्रसिंह ट्रक को जलौकी से रत्तेवाला के बीच ले जा रहा था। इस दौरान उसे सड़क किनारे लगे एक पेड़ की टहनियां नजर आई। ट्रक में भरी बिनौले की बोरियों को टहनियों से फटने से बचाने के लिए उसने ट्रक को एक तरफ किया। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दंपती इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई