जून का महीना चल रहा है और चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. ज्यादातर लोग एसी के बिना रह नहीं पा रहे हैं ,लेकिन एसी चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. लोग अकसर ये गलती करते हैं कि एसी चलाते समय रूम का दरवाजा बंद नहीं करते.
इन बातों का रखें ध्यान
एसी चलाते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कमरे को सील रखा जाए. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो एसी सही से काम नहीं करेगा और फिर बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आएगा. एसी चलाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि इसके कंप्रेशन पर ज्यादा जोड़ ना पड़े और ये समान्य रूप से काम करता रहे.
अगर आपका कमरा ठंडा हो गया हो तो फैन ऑन कर सकते हैं. इससे आपका कमरा ज्यादा देर तक ठंडा रहेगा और सेहत पर भी इसका बुरा असर नहीं पड़ेगा. ज्यादा देर तक एसी चलाने से मशीन पर भी काफी भार पड़ता है और एसी में ब्लास्ट होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
Disclaimer:उपरोक्त आलेख में निहित जानकारी सुधि पाठकों की सूचना हेतु ,विभिन्न माध्यमों जैसे पत्र-पत्रिकाओं, दूरसंचार,इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से संकलित की गई है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस इसके प्रति उत्तरदाई नहीं है.