image source ; Dainik bhaskar
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश हो रही है। कोटखाई में की बाग डुमैहर पंचायत में एक मकान पर लैंडस्लाइड से नेपाली मूल के दो व्यक्तियों को मौत हो गई। रोहड़ू में बादल रात एक बजे फटने से लैला खड्ड ने खूब कहर बरपाया और ढाबे सहित एक मकान बाढ़ में बह गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान यहां हुई तबाही
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। खासकर कुल्लू जिले में 4 जगह बादल फटने से खूब तबाही मची है। कुल्लू के सैंज, पाशी गांव, जगतसुख और हरिपुर के करजां में भी बादल फटने के बाद लोग दहशत में आ गए।
पाशी गांव में ग्रामीणों को घर छोड़कर भागना पड़ा। जगतसुख में 6 गाड़ियां डैमेज हुईं। वहीं मनाली घूमने आए भारतीय नौसेना के 3 अफसर फ्लैश फ्लड में बह गए। मणिकर्ण में भारी बारिश के बाद दुकानों में मलबा घुस गया